Farmers Protest Rally: तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) हो रही है. दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है. चिल्ला बॉर्डर पर ट्रैक्टर पलट गया है.
तीन कृषि कानूनों के विरोध में गणतंत्र दिवस के मौके पर किसानों की आज ट्रैक्टर रैली (Tractor Rally) हो रही है. दिए गए समय से पहले ही किसानों ने सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर बैरिकेड्स तोड़ दिए, जिसके कारण हंगामा मचा हुआ है. पुलिस ने इससे पहले दावा किया था कि दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर सील हैं, लेकिन किसानों के हंगामे के चलते पुलिस के सामने भी शांति बनाए रखना एक चैलेंज ही है.
मुबारका चौक पर बवाल मचा हुआ है. यहां पन्नू का ग्रुप बैठ गया है. वहां से ज्वाइंट कमिश्नर एसएस यादव ने दिल्ली पुलिस के साथ बातचीत की है. उन्होंने कहा है कि ये गणतंत्र दिवस सबका है, इनका भी हमारा भी हम सबसे शांति की अपील करते हैं. हम इस ग्रुप से लगातार बातचीत कर रहे हैं. उम्मीद है कि सब ठीक रहेगा.
दिल्ली में आज किसानों की ट्रैक्टर रैली होनी है, जिसके पहले प्रदर्शनकारी किसानों के एक संगठन ने सिंघु बॉर्डर पर पुलिस कै बैरिकेड्स तोड़ दिए हैं. उनकी मांग आउटर रिंग रोड पर परेड करने देने की है, जिसकी पुलिस ने इजाजत नहीं दी है. वहीं पुलिस ने दिल्ली के सभी बॉर्डर सील कर दिए हैं.