Desi Shayari
Desi Shayari, GET THE BEST Desi Shayari to share with all your friends. We have the latest collection of + Shayari which will make you stand out from the crowd.
Desi Hindi Shayari
Get the Best Desi Shayari In Hindi to share on Various Social Media Website as well as on WhatsApp.
आज भी एक सवाल हैं इस दिल में,
प्यार का गम बेशुमार हैं इस दिल में,
कुछ कह नहीं पाता ये दिल मगर,
किसी की लिए बहुत प्यार हैं इस दिल में
मंजिल भी खो चुके हमसफर भी न रहा,
मेरी किसी भी दुआ में शायद असर न रहा,
जब से हुए हैं दिल को खबर वो बिछड़ रहा हैं मुझसे,
लफ्ज़ों को जोड़ने का तबसे हुनर भी नही रहा…
We Also Have a Latest Collection OF Jesus Shayari In Hindi
हर पल ने कहा हर पल से,
पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ,
पल भर का साथ कुछ ऐसा हो,
कि हर पल तुम ही याद आओ.
इन्तजार रहता हैं हर शाम आपका,
राते कटती हैं लेकर नाम आपका,
मुद्दत से बैठा हूँ पाल के ये आस,
कभी तो आएगा कोई पैगाम आपका.
इश्क़ के जंजीर से डर लगता हैं,
कुछ अपनी तकलीफ से डर लगता हैं,
जो मुझे तुझसे जुदा कर दे,
हाथ के उस लकीर से डर लगता हैं.
हर एक से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर एक ख़ुश रहे ये हसरत है हमारी,
कोई हमको याद करें या न करे,
हर एक को याद करना आदत है हमारी…
मुकर जाने का कातिल ने निराला ढंग निकाला हैं,
हर एक से पूछता हैं उसको किसने मार डाला हैं…
Desi Shayari In Hindi
धड़कते दिल के फ़साने बहुत हैं,
ज़िन्दगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप सदा यूँ ही मुस्कुराते रहें,
आपकी मुस्कराहट के दीवाने बहुत हैं…
जब भी किसी को करीब पाया हैं,
कसम खुदा की वहीं धोखा खाया हैं,
क्यों दोष देते हो काँटों को,
ये ज़ख्म तो हमने फूलों से पाया हैं..
कितना भी रोको इसे हाथों से फ़िसल जाता हैं,
ये वक्त हैं साहिब पल भर में बदल जाता हैं…
अपने अन्दर ही सिमट जाऊं तो ठीक,
मैं हर एक रिश्ते से कट जाऊ तो ठीक,
तुमने भी कब वादें निभाएं हैं अपने
मैं भी वादों से पलट जाऊं तो ठीक…
Desi Shayari In Hindi
उतना ही प्यार करना जितना तू सह सके,
बिछड़ना भी पड़े तो जिन्दा रह सके…