[ad_1]
जालंधरः- थाना नंबर 7 के अंतर्गत पड़ते अर्बन स्टेट फेस 1 एमआइजी फ्लैट के निकट एक्टिवा में सवार होकर घर जा रही सरकारी स्कूल की टीचर से मोटरसाइकिल सवार 2 लुटेरे पर्स खींच कर फरार हो गए, जिसमें महिला मामूली रूप से जख्मी हुई है।जानकारी देते हुए पीड़ित महिला सीमा महाजन पत्नी सूरत चंद्र निवासी 144 अर्बन एस्टेट फेस 1 नजदीक एमआइजी फ्लैट ने बताया कि वह सरकारी टीचर है और सवा 1 बजे के करीब स्कूल से छुट्टी कर अपने एक्टिवा में सवार होकर घर की ओर जा रहे थी, इसी दौरान एमआइजी फ्लैट के निकट पीछे से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों ने उनका पर्स खींच कर फरार हो गए। पीड़ित सीमा महाजन ने बताया कि पर्स में 6 हजार की नकदी और मोबाइल था। घटना की सूचना थाना नंबर 7 की पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला के बयान लेने के पश्चात आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है, ताकि लुटेरों की पहचान हो सके।
[ad_2]
Source link