[ad_1]
जालंधरः-जालन्धर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को भी जालन्धर में कोरोना के 84 नए केस सामने आए है। जबकि 2 लोगों की मौत हो गई। मृतक गांव जाजा खुर्द फिल्लौर और प्रीत नगर लाडोवाली रोड के रहने वाले बताए जा रहे है।मृतकों की पहचान जगतार सिंह (80) गांव जाजा खुर्द फिल्लौर, कांता रानी (76) प्रीत नगर लाडो वाली रोड के रूप में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगा रही है। ताकि उनके भी कोरोना के टैस्ट लिए जा सके।
[ad_2]
Source link